Vivo V40 वाटरप्रूफ 5G स्मार्टफोन लॉन्च होते ही फ्लैगशिप सेल में मिल रहा है, लगभग 7000 रुपये सस्ता !

0
Vivo V40 5G
Vivo V40 5G

Vivo V40 5G: Vivo V40 वाटरप्रूफ 5G स्मार्टफोन लॉन्च होते ही फ्लैगशिप सेल में मिल रहा है, लगभग 7000 रुपये सस्ता !

Vivo कंपनी द्वारा भारतीय मार्किट में V सीरीज के दो मॉडल Vivo V40 5G और Vivo V40 Pro 5G स्मार्टफोन को वीवो कंपनी द्वारा 7 अगस्त को लॉन्च किए गए। इन दोनों स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के आधार पर लॉन्च किया गया। इन दोनों मॉडल में बड़े ही जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। जो की इस स्मार्टफोन की ओर हमें आकर्षित करते हैं, और इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए सोचने पर मजबूर करते हैं। वीवो कंपनी ने Vivo V40 5G को 39,999 रुपये से लेकर 48,999 की रेंज के बीच में लॉन्च किया था। लेकिन फ्लिपकार्ट पर फिलहाल फ्लैगशिप सेल चल रही है। जिस वजह से हमें यह स्मार्टफोन लगभग 6,000 रुपये सस्ता मिल जाएगा। हम आपको इस आर्टिकल में वीवो के Vivo V40 5G पर चल रहे पूरे ऑफर के बारे में जानकारी देंगे।

Vivo V40 5G पर मिल रही है, 14% तक की छूट

Vivo V40 5G
Vivo V40 5G Offer

Vivo V40 5G स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वैरिएंट में पेश किया गया है। इन वैरिएंट पर फ्लिपकार्ट की ओर से ऑफर चल रहा है। इसमें 8 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत लॉन्च के समय 42,999 रुपये थी। लेकिन फ़िलहाल यह स्मार्टफोन 13% की छूट के साथ 36,999 रुपये में मिल रहा है। इसमें 8 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत लॉन्च के समय 39,999 रुपये थी। लेकिन फ़िलहाल यह स्मार्टफोन 12% की छूट के साथ 34,999 रुपये में मिल रहा है। और इसमें 12 GB RAM के साथ 512 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत लॉन्च के समय 48,999 रुपये थी। लेकिन फ़िलहाल यह स्मार्टफोन 14% की छूट के साथ 41,999 रुपये में मिल रहा है।

Vivo V40 5G स्मार्टफोन EMI और Exchange ऑफर

Vivo V40 5G को अगर आप EMI पर लेना चाहते हैं, तो आप इसको 5,833 रुपये प्रति महीने के हिसाब से खरीद सकते हैं। और अगर एक्सचेंज ऑफर के बारे में जिक्र करें, तो फ़िलहाल इस पर एक्सचेंज ऑफर में लगभग 20,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते है। और बाकि आपके पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन पर डिपेंड करेगा।

Vivo V40 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Vivo V40 5G smartphone Specs:

Feature Vivo V40 5G
Display Features
Screen Size 6.7 inches
Display Type Full HD+ AMOLED
Screen Resolution 2800 x 1260 Pixels
Refresh Rate 120 Hz
Peak Brightness 4500 nits
Camera Features
Rear Camera 2 cameras: 50 MP (Main), 50 MP (Secondary)
Flash Single Aura LED Flash
Front Camera 50 MP
Processor
Processor Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Processor Speed 2.6 GHz
Fabrication Process 4nm
RAM and ROM
RAM Not specified
Internal Storage Not specified
Expandable Storage Not specified
Battery
Battery Type Lithium Ion
Battery Capacity 5500 mAh
Charger 80W Fast Charger
Fast Charging Support Yes
Operating System
Operating System Android Version 14
Connectivity
5G Support Yes
Colors
Available Colors Titanium Grey, Lotus Purple, Gangesh Blue
Special Features
Water Resistance Yes (up to 30 minutes)

 

Vivo V40 5G स्मार्टफोन को बड़े ही प्रीमियम फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD प्लस AMOLED डिस्प्ले दी गयी है। जो की 120 HZ के रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का स्क्रीन रेजोलुशन 2800 x 1260 Pixels का दिया गया है। और इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक दी गयी है।

Vivo V40 5G
Vivo V40 5G

इस स्मार्टफोन को टाइटेनियम ग्रे, लोटस पर्पल और गंगेश ब्लू तीन प्रकार के कलर में लॉन्च किया गया है। इसमें दो रियर कैमरा के साथ सिंगल ऑरा LED फ़्लैश लाइट का सेटअप दिया गया है। इसका मुख्य कैमरा 50 मेगा पिक्सेल और अन्य कैमरा 50 MP का दिया गया है। और सेल्फी कैमरा भी 50 मेगा पिक्सेल का दिया गया है।

इसमें एंड्राइड वर्जन 14 के साथ Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 गजब प्रोसेसर दिया गया है। यह चिपसेट 2.6 GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह 4nm फेब्रिकेशन पर आधारित है। जो की इस स्मार्टफोन की गति और परफॉरमेंस को इम्प्रूव करता है।

इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी देखने मिलती है। 5500 mah की शानदार बैकअप वाली लिथियम टाइप की बैटरी दी गयी है। इसके साथ 80 वाट का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। जो की बैटरी को कम समय में ज्यादा चार्ज कर देता है। और लम्बे समय तक का बैकअप देखने को मिलता है। यह स्मार्टफोन लगभग 30 मिनट तक पानी में गिरने के बाद भी खराब नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here