Oppo का यह 64 मेगा पिक्सेल और 256 GB रोम वाला 5G स्मार्टफोन जो होगा केवल 18 मिनट में चार्ज !

0
OPPO F23 5G
OPPO F23 5G

OPPO F23 5G Smartphone: Oppo का यह 64 मेगा पिक्सेल और 256 GB रोम वाला 5G स्मार्टफोन जो होगा केवल 18 मिनट में चार्ज !

आज के इस डिजिटल युग में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ मार्किट में आ चुकी है। आज के इस डिजिटल जमाने में मोबाइल हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है। ओप्पो कंपनी दिन प्रतिदिन नए-नए मॉडल लॉन्च करती है। हम आपको ओप्पो की F सीरीज के मॉडल OPPO F23 5G के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की तारीख और इसके फीचर्स के बारे में बताएंगे। ओप्पो ने अपनी F सीरीज के मॉडल OPPO F23 5G को भारत में मई 2023 में लॉन्च किया था।

OPPO F23 5G Smartphone डिस्प्ले और कैमरा

OPPO F23 5G
OPPO F23 5G

Display Size 6.7 inches
Display Type LCD Type Display
Pixel Density 391 PPi
Screen Resolution 2400×1080 Pixels
Refresh Rate 120 Hz
Peak Brightness 680 nits

इसके कैमरा के बारे में जिक्र करें, तो इसमें बैक साइड तीन कैमरों के साथ सिंगल LED फ़्लैश लाइट दी गयी है। इसमें मुख्य कैमरा 64 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। दूसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। तीसरा कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का दिया गया है। और सेल्फी वाला कैमरा 32 मेगा पिक्सेल का दिया गया है।

OPPO F23 5G Smartphone कलर और स्टोरेज वैरिएंट

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन में बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक दो प्रकार के कलर पेश किए गए हैं। ये कलर इस मॉडल को जबरदस्त लुक प्रदान करते हैं। अगर इसके स्टोरेज वैरिएंट के बारे में बात करें, तो इस स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज वैरिएंट पेश किया गया है। इस वैरिएंट में 8 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसमें 8 GB तक की एक्सटेंडेड RAM भी मिलती है।

OPPO F23 5G Smartphone ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने, तो इसमें Android Version 13 अपडेटेड मिलता है। और इसके प्रोसेसर के बारे में जाने, तो इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। जो की 2.2GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह प्रोसेसर इसकी गति, परफॉरमेंस और बेहतरीन गेमिंग का अनुभव दिलाता है।

OPPO F23 5G Smartphone बैटरी

OPPO F23 5G
OPPO F23 5G

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 5000 mah की धाकड़ बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम टाइप की दी गयी है। इसके साथ 67 वाट का सुपर वॉक चार्जर भी दिया गया है। जो की कंपनी के मुताबिक 18 मिनट में 50% तक बैटरी को चार्ज कर देता है। और 44 मिनट में 100% तक बैटरी को चार्ज कर देता है। और लम्बे समय तक का बैकअप देखने को मिलता है।

OPPO F23 5G स्मार्टफोन की कीमत

इसमें 8 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज वाला सिंगल वैरिएंट दिया गया है। इसकी कीमत 20,999 रुपये दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here