Infinix Zero 30 5G Smartphone: 108 MP Rear और 50 MP Front कैमरे के साथ 256 GB की हेवी ROM और AMOLED Display बिलकुल कम कीमत में!
आज के इस डिजिटल युग में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ मार्किट में आ चुकी है। आज के इस डिजिटल जमाने में मोबाइल हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है। हर कंपनी दिन प्रतिदिन नए नए मॉडल लॉन्च करती है। आज हम आपको Infinix कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे।
इस आर्टिकल में आपको Infinix के मॉडल Infinix Zero 30 5G के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। Infinix ने इस मॉडल को सितंबर 2023 में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले में दिया गया है। इसमें 5000 mah की Battery को चार्ज करने के लिए 68 वाट का फास्ट चार्जर दिया गया है।
Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले और कैमरा क़्वालिटी
Display Size 6.7 inches
Display Type AMOLED Type Display
Screen Resolution 2400×1080 Pixel
Refresh Rate 144 Hz
Peak Brightness 950 nits
Touch Sampling Rate 360 Hz
Infinix के इस मॉडल में तीन Rear कैमरा के साथ सिंगल LED फ्लैश लाइट का सेटअप दिया गया है। इसका प्रमुख कैमरा 108 मेगापिक्सल अन्य कैमरा 13MP + 2MP का दिया गया है। और फ्रंट कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है।
Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन में कलर और स्टोरेज वैरिएंट
Infinix के इस स्मार्टफोन में Golden Hour, Rome Green और Fantasy Purple तीन प्रकार के कलर दिए गए हैं। अगर इसके स्टोरेज वैरिएंट के बारे में बात करें, तो इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसमें 8 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। और इसमें 12 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसमें 21 GB तक की Extended RAM का सपोर्ट भी मिलता है।
Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम और Processor
इस मॉडल में ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जाने, तो इसमें Android Version 13 अपडेटेड मिलता है। और इसके प्रोसेसर के बारे में जाने, तो इसमें MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर दिया गया है। जो की 2.6 GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन की बेहतरीन बैटरी
Infinix के इस स्मार्टफोन में 5000 mah की बेहतरीन बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम आयन टाइप की दी गयी है। यह 68 वाट के सुपर फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। कंपनी का मानना है, की य़ह मॉडल लगभग 30 मिनट में 80% तक बैटरी को चार्ज कर देता है।
Infinix Zero 30 5G स्मार्टफोन की कीमत
इसमें 8 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये दी गई है। और 12 GB RAM के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये दी गई है।