ENG vs WI 2nd Test तीसरे दिन के खेल के खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाई 207 रनों की लीड !

0
ENG vs WI 2nd Test Day 3
ENG vs WI 2nd Test Day 3

ENG vs WI 2nd Test Day 3: तीसरे दिन के खेल के खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बनाई 207 रनों की लीड !

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। तीन मैचों की सीरीज में एक मैच खेला जा चूका है। पहला मैच इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इसमें से दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल खत्म हो चूका है। दो दीं का खेल और बचा हुआ है।

ENG vs WI 2nd Test HighLight

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए, 88.3 ओवरों में 416 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वेस्टइंडीज पहली पारी में 111.5 ओवरों में 457 रन पर ऑलआउट हो गयी। और 41 रन की लीड बना ली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 51 ओवरों में 3 विकेट खोकर 248 रन बना लिए हैं। अब तक इंग्लैंड के पास 207 रनों की लीड है।

ENG vs WI 2nd Test Highlights
ENG vs WI 2nd Test Highlights

ENG vs WI 2nd Test इंग्लैंड की पहली पारी

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 88.3 ओवरों में 416 रन बनाए। पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाड़ी ओली पॉप ने 167 गेंदों में शानदार 121 रनों की शतकीय पारी खेली। ओली पॉप के अलावा दो अन्य खिलाड़ियों बेन डकेट और बेन स्टोक्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज की गेंदबाजी की बात करें, तो अल्ज़ारी जोसफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। केवेम हॉज, केविन सिंक्लेयर और जेडेन सील्स ने 2-2 विकेट चटकाए। और शमर जोसेफ ने 1 विकेट चटकाया।

Batter Dismissal R B 4s 6s
Zak Crawley c Alick Athanaze b Alzarri Joseph 0 3 0 0
Ben Duckett c Holder b Shamar Joseph 71 59 14 0
Ollie Pope c Kavem Hodge b Alzarri Joseph 121 167 15 1
Joe Root c Alzarri Joseph b Jayden Seales 14 29 2 0
Harry Brook c Kirk McKenzie b Kevin Sinclair 36 34 5 1
Ben Stokes c (sub) Jeremiah Louis b Kavem Hodge 69 104 8 0
Jamie Smith c Holder b Kavem Hodge 36 54 2 2
Chris Woakes c Holder b Jayden Seales 37 48 3 0
Gus Atkinson c Kavem Hodge b Kevin Sinclair 2 5 0 0
Mark Wood not out 13 29 0 0
Shoaib Bashir c Holder b Alzarri Joseph 5 4 1 0
Total 416 all out (88.3 overs)

वेस्टइंडीज की पहली पारी

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 111.5 ओवरों में 457 रन बनाए। पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 41 रनों की लीड बना ली थी। वेस्टइंडीज की तरफ से केवेम हॉज ने 171 गेंदों में 120 रनों की शतकीय पारी खेली। दो अन्य खिलाड़ियों ने अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में क्रिस वॉक्स ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए, सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

Batter Dismissal R B 4s 6s
Kraigg Brathwaite (c) c Ollie Pope b Gus Atkinson 48 72 8 0
Mikyle Louis c Harry Brook b Shoaib Bashir 21 41 2 0
Kirk McKenzie c Stokes b Shoaib Bashir 11 27 2 0
Alick Athanaze c Harry Brook b Stokes 82 99 10 1
Kavem Hodge lbw b Chris Woakes 120 171 19 0
Jason Holder c Jamie Smith b Chris Woakes 27 76 4 0
Joshua Da Silva (wk) not out 82 122 10 3
Kevin Sinclair c Harry Brook b Gus Atkinson 4 14 0 0
Alzarri Joseph c Jamie Smith b Chris Woakes 10 29 1 0
Jayden Seales b Chris Woakes 0 1 0 0
Shamar Joseph c Gus Atkinson b Mark Wood 33 27 5 2
Total 457 all out (111.5 overs)

इंग्लैंड की दूसरी पारी

इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 51 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में अब तक सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी बेन डकेट ने खेली है। इन 248 रनों के साथ इंग्लैंड टीम ने 207 रनों की लीड बना रखी है। आज देखना होगा की इंग्लैंड कितने और रनों की लीड के साथ पारी घोषित करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here