20 GB रेम के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है, 108 मेगापिक्सेल का शानदार कैमरा जिसने क़्वालिटी के मामले में किया DSLR को फेल !

0
Redmi Note 13 5G
Redmi Note 13 5G

Redmi Note 13 5G Smartphone: 20 GB रेम के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है, 108 मेगापिक्सेल का शानदार कैमरा जिसने क़्वालिटी के मामले में किया DSLR को फेल !

आज के इस डिजिटल युग में बहुत सी मोबाइल बनाने वाली कम्पनियाँ मार्किट में अपना वर्चस्व स्थापित कर चुकी है। आज हम एक ऐसी ही चाइनीज कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में चर्चा करेंगे। आज के इस डिजिटल जमाने में मोबाइल हर व्यक्ति की जरुरत बन गया है। हर कंपनी दिन प्रतिदिन नए नए मॉडल लॉन्च करती है। आज हम आपको शाओमी कंपनी के स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देंगे। शाओमी के स्मार्टफोन दमदार बैटरी बैकअप के लिए जाने जाते हैं। इस आर्टिकल में आपको शाओमी के मॉडल Redmi Note 13 5G के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

Redmi Note 13 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Redmi Note 13 5G
Redmi Note 13 5G

Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन को बड़े ही जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस मॉडल को शाओमी ने जनवरी 2024 में लॉन्च किया था। दिन-प्रितिदन कंपनी नए-नए मॉडल नयी-नयी तकनीक के साथ लॉन्च करत्ती है। इसमें बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं। शाओमी कम कीमत के साथ महँगे स्मार्टफोन भी लॉन्च करती है। आज हम आपको शाओमी के एक मिड रेंज मॉडल Redmi Note 13 5G के बारे में जानकारी देंगे। आइये नीचे दी गयी टेबल में इस स्मार्टफोन के फीचर देखें।

Redmi Note 13 5G Smartphone Display

Display Size 6.6 inches
Display Type Super AMOLED Type Display
Pixel Density 394 PPi
Screen Resolution1080x2400 Pixel
Refresh Rate 120 Hz
Peak Brightness 1000 nits

Redmi Note 13 5G Smartphone Camera

Rear Camera
Number Of Rear Camera Three
Main Camera 108 Mega Pixel
Ultra wide Angle Camera 8 Mega Pixel
Macro Camera 2 Mega Pixel

Front Camera
Number Of Front Camera Single
Front Camera 16 Mega Pixel

Redmi Note 13 5G Smartphone Colour and Storage Variant

यह स्मार्टफोन हमें Arctic White, Chromatic Purple, Prism Gold और Stealth Black चार प्रकार के कलर में मिलता है। 6 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज, 8 GB RAM के साथ 256 GB की बिग इंटरनल स्टोरेज और 12 GB RAM के साथ 256 GB की बिग इंटरनल स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट दिए गए हैं। इस मॉडल में 6 GB वाले वैरिएंट में 6 GB तक की एक्सटेंडेड रेम का सपोर्ट तथा 8 GB और 12 GB वाले वैरिएंट में 8 GB तक की एक्सटेंडेड रेम का सपोर्ट मिलता है। इसमें 1 TB तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

Redmi Note 13 5G Smartphone Operating System and Chipset

इसमें Android Version 13 अपडेटेड मिलता है। MIUI Version 14 अपडेटेड मिलता है। और इसमें MediaTek Dimensity 6080 जबरदस्त प्रोसेसर दिया गया है। जो की 2.4 GHz की प्राइमरी क्लॉक स्पीड पर काम करता है। यह 6nm के फेब्रिकेशन पर आधारित है।

Redmi Note 13 5G
Redmi Note 13 5G

Redmi Note 13 5G Smartphone Battery

इस स्मार्टफोन में 5000 mah की बेहतरीन बैकअप वाली बैटरी दी गयी है। यह बैटरी लिथियम पॉलीमर टाइप की दी गयी है। यह 33 वाट के फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर इस बैटरी का बैकअप म्यूजिक में 138 घंटे, विडिओ में 19 घंटे और स्टैंडबाय में लगभग 27 दिन का बैकअप मिलता है।

Redmi Note 13 5G Smartphone Price

6 GB RAM के साथ 128 GB की इंटरनल स्टोरेज, 8 GB RAM के साथ 256 GB की बिग इंटरनल स्टोरेज और 12 GB RAM के साथ 256 GB की बिग इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,980 रुपये, 18,579 रुपये और 18,470 रुपये दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here